Hindi kahaniyan cartoon बोलने वाला पेड़?? tuch4you

Hindi kahaniyan cartoon बोलने वाला पेड़?? tuch4you



एक बार की बात है एक गांव में रमेश और सुरेश ‌नाम के दो दोस्त रहते थे वे बहुत गहरे  दोस्त थे और हमेशा साथ में रहते थे एक बार वे धन कमाने के लिए शहर गए जब वह धन कर वह अपने गांव वापस आए तब उनके पास ढेर सारा  धन इकट्ठा कर लिया था तब उन्होंने सोचा धन घर में न रखकर कहीं और रखदे क्योंकि घर में धन रखना खतरे से खाली नहीं है

Hindi kahaniyan cartoon
इसलिए उन्होंने सारा घन और सारा धन लिया और जंगल की ओर चल पड़े उसके बाद जंगल में एक वृक्ष की जड़ में गढ़ा खोदकर सारा धन दवा दिया साथ ही दोनों में ये समझौता हुआ जब भी धन निकालना होगा तो साथ साथ आ के निकालेगें रमेश बहुत भोला इमानदार और नेकदिल इंसान था जबकि सुरेश बेईमान था धन रखने के दूसरे दिन ही सुरेश चुपके आकर वृक्ष की जड़ खोदकर सारा घन निकाल लें जाता उसके बाद दूसरे दिन वह रमेश के पास आया और बोला दोस्त रमेश चलो कुछ धन निकाल लाते हैं
Hindi kahaniyan cartoon
उसके बाद दोनों जंगल की ओर चल दिए जब वह जंगल में वृक्ष के पास पहुंचे तो देखा सारा धन गायब है सुरेश ने न आव देखा न ताव फौरन रमेश पर इल्ज़ाम लगा दिया और तुरंत बोल पड़ा धन तुमने ही चुराया है ऐसा कहते ही दोनों में झगड़ा होने लगा बात राजा तक पहुंची तो राजा ने कहा कल वृक्ष की गवाही के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा इमानदार रमेश ने सोचा ठीक ही है वृक्ष सब सच ही बोलेगा सुरेश भी खुश हो गया दूसरे दिन राजा उन दोनों के साथ जंगल में गया उनके साथ और भी बहुत से लोग थे सभी लोग सच्चाई जानना चाहते थे
Hindi kahaniyan cartoon
 राजा ने वृक्ष से पूछा हे वृक्ष देव बताओं धन किसने लिया है रमेश ने वृक्ष की जड़ से ऐसी आवाज सुनीं यह सुनकर रमेश रोने लगा और बोला महाराज वृक्ष झूठ नहीं बोल सकता इसमें जरुर कोई धोखा है राने कहा कैसा धोखा फिर रमेश बोला मैं अभी सिंध करता हूं महाराज यह कहकर रमेश ने कुछ सूखी लकड़ियां इक्कठी करके पेड़ के जड़ के पास रखीं और फिर उसमें आग लगा दी ऐसा करते ही पेड़ से बचाव बचाव की आवाज आने लगी राजा ने तुरंत सिपाहियों को आदेश दिया सिपाहियों अंदर जो भी है उसे बहार निकलो सिपाहियों ने तुरंत पेड़ के निचे बैठे आदमी को बहार खींच लिया

 Hindi kahaniyan cartoon
उसे देखते ही सब लोग दंग रह गए क्यो की वह आदमी सुरेश का पिता था अब राजा को सारा माजरा समझ आ गया पिता पुत्र दोनों को जेल में डलवा दिया और सारा धन रमेश को दे दिया साथ ही उसकी ईमानदारी के लिए और भी बहुत सा धन दिया। 

Comments

Post a Comment