Hindi kahaniyan cartoon बोलने वाला पेड़?? tuch4you
Hindi kahaniyan cartoon बोलने वाला पेड़?? tuch4you एक बार की बात है एक गांव में रमेश और सुरेश नाम के दो दोस्त रहते थे वे बहुत गहरे दोस्त थे और हमेशा साथ में रहते थे एक बार वे धन कमाने के लिए शहर गए जब वह धन कर वह अपने गांव वापस आए तब उनके पास ढेर सारा धन इकट्ठा कर लिया था तब उन्होंने सोचा धन घर में न रखकर कहीं और रखदे क्योंकि घर में धन रखना खतरे से खाली नहीं है Hindi kahaniyan cartoon इसलिए उन्होंने सारा घन और सारा धन लिया और जंगल की ओर चल पड़े उसके बाद जंगल में एक वृक्ष की जड़ में गढ़ा खोदकर सारा धन दवा दिया साथ ही दोनों में ये समझौता हुआ जब भी धन निकालना होगा तो साथ साथ आ के निकालेगें रमेश बहुत भोला इमानदार और नेकदिल इंसान था जबकि सुरेश बेईमान था धन रखने के दूसरे दिन ही सुरेश चुपके आकर वृक्ष की जड़ खोदकर सारा घन निकाल लें जाता उसके बाद दूसरे दिन वह रमेश के पास आया और बोला दोस्त रमेश चलो कुछ धन निकाल लाते हैं Hindi kahaniyan cartoon उसके बाद दोनों जंगल की ओर चल दिए जब वह जंगल में वृक्ष के पास पहुंचे तो देखा सारा धन गायब है सुरेश ने न आव देखा न ताव फौरन रमेश पर इल्ज़ाम ल